कसौटी जिंदगी में मिस्टर ऋषभ बजाज की एंट्री होने वाली है. मिस्टर बजाज के किरदार के लिए अलग-अलग नामों की चर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले एक्टर करण वाही का नाम सामने आ रहा था. लेकिन अब खबरें हैं कि इस रोल के लिए करण सिंह ग्रोवर को अप्रोच किया गया है. वो इस रोल को निभाएंगे.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/karan-singh-grover-hin-20150828122407-541.jpg)