रायपुर में एक कलयुगी बाप ने अपने तीन बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कहा, ”राजेन्द्र नगर इलाके के अमलीडीह में रहने वाले युवक ने सोमवार शाम अपने तीन बच्चों को बेरहमी से चाकू मारकर घायल कर दिया.
घायलों में एक लड़की और दो लड़के हैं, जो अभी नाबालिग हैं. आरोपित ने घर के भीतर दरवाजा बंद कर पहले तो अपने बच्चों के साथ मारपीट की जिसके बाद कमरे के अंदर ले जाकर तीनों पर चाकू से हमला कर दिया.”
इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपित को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. वैसे यह मामला ऐसा पहला मामला नहीं है क्योंकि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal