कर्नाटक में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, बाकी राज्यों में भी जमकर बरसेंगे मेघ

देश के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटे में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, अगले कुछ घंटों में कर्नाटक में बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही मौसम की गतिविधियां अगले 24 घंटे में बिहार और झारखंड के मौसम पर असर डालने वाली हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मॉनसून ट्रफ के सक्रिय होने की संभावना है और यह सामान्य स्थिति में रहेगा। केंद्रीय भागों सहित कोर मानसून क्षेत्र में वर्षा सामान्य से अधिक होने की संभावना है।गुजरात और भारत के पश्चिमी तटों में इस दौरान सामान्य बारिश हो सकती है।

मुंबई में बारिश

अरब सागर के ऊपर सक्रिय मानसून के मजबूत होने से सोमवार को मुंबई में जमकर बारिश हुई। इसी के साथ मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिनों में मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। एजेंसी का कहना है कि एक पखवाड़े के अंतराल पर मुंबई में भारी बारिश का यह दूसरा दौर होगा। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने मुंबईवासियों को चार और पांच अगस्त को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com