बेंगलुरू की एक अदालत ने अमूल्या लियोना की की न्यायिक हिरासत को 5 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। उसने कर्नाटक में ओवैसी के मंच पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, जिसके बाद मंच से ही पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
बताते चलें कि 20 फरवरी को एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी की रैली में आपत्तिजनक नारे लगाने के बाद अमूल्या के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए, 153ए और बी के तहत केस दर्ज किया कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अमूल्या के खिलाफ देशद्रोह की धारा में केस दर्ज किया गया है।
वह ओवैसी की नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित की गई रैली में भाषण देने के लिए मंच पर आई थीं। अपने भाषण की शुरुआत में ही अमूल्या ने तीन बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
उस समय मंच पर ही मौजूद ओवैसी माइक छीनने के लिए दौड़ पड़े थे। इसके साथ ही ओवैसी ने अमूल्या के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि अमूल्या एआईएमआईएम के साथ जुड़ी हुई नहीं हैं।
इसके बाद ओवैसी ने माइक लेकर कहा था कि हमारे लिए भारत जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा। इस दौरान पुलिस ने मंच से ही अमूल्या को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने कहा कि स्वतः मामले को संज्ञान में लेते हुए अमूल्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हालांकि, अमूल्या ने कहा कि वह भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के बीच अंतर बताना था।