कमला हैरिस का पूर्व राष्ट्रपति बाइडन पर बड़ा खुलासा

पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हैरिस ने बाइडन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनका 2024 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला अहंकार से भरा हुआ था। यह एक लापरवाह कोशिश थी। बाइडन का दूसरा कार्यकाल लेने का निर्णय कर्तव्य से कम और व्यक्तिगत अहंकार और महत्वाकांक्षा से भरा था।

एक संस्मरण में कमला हैरिस ने कहा कि यह जो और जिल का फैसला है। हम सभी ने इसे मंत्र की तरह कहा, मानो हम सभी सम्मोहित हो गए हों। क्या यह अनुग्रह था या यह लापरवाही थी? पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि यह लापरवाही थी। उस वक्त दांव बहुत ऊंचे थे। यह ऐसा विकल्प नहीं था जिसे किसी व्यक्ति के अहंकार या महत्वाकांक्षा पर छोड़ दिया जाना चाहिए था। यह एक व्यक्तिगत निर्णय से कहीं अधिक होना चाहिए था।

बाइडन को मना नहीं कर सकती थी
पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस 2024 के चुनाव में जो बाइडन के स्वास्थ्य कारणों के चलते उम्मीदवारी छोड़ने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी थीं। उन्होंने 107 दिन प्रचार अभियान चलाया था। कमला हैरिस ने अपनी किताब 107 डेज में लिखा है कि मैं बाइडन को दोबारा चुनाव नहीं कह सकती थी।

उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस के सभी लोगों में से मैं यह तर्क देने के लिए सबसे कमज़ोर स्थिति में थी कि बाइडन को चुनाव से हट जाना चाहिए। मुझे पता था कि अगर मैंने उन्हें चुनाव न लड़ने की सलाह दी तो यह उनके लिए बेहद स्वार्थी कदम होगा। वे मेरी गलत महत्वाकांक्षा और बेवफाई मानेंगे, भले ही मेरा एकमात्र संदेश यही था: दूसरे को जीतने मत दो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com