भारत और इंग्लैंड के बीच 29 जनवरी से 6 फरवरी तक पांच मैचों की मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहले तीन मैच ग्रेटर नोएडा में और अंतिम दो जयपुर में होंगे। इस सीरीज में शारीरिक, श्रवण और बौद्धिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ी एक साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारतीय टीम की तैयारियां जारी हैं, जबकि इंग्लैंड टीम 23 जनवरी को भारत पहुंचेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की मिक्स्ड डिसेबिलिटी टी-20 सीरीज 29 जनवरी से छह फरवरी तक खेली जाएगी। सीरीज के पहले तीन मुकाबले ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में, जबकि अंतिम दो मैच जयपुर में आयोजित होंगे।
इस सीरीज में शारीरिक दिव्यांगता, श्रवण बाधित और बौद्धिक दिव्यांगता से जुड़े खिलाड़ी एक साथ प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे, जो मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट की अनूठी विशेषता है।
भारतीय टीम की तैयारियां जोरों पर हैं और 19 जनवरी से जयपुर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है। टीम इंडिया 25 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना होगी। वहीं, इंग्लैंड पुरुष मिक्स्ड डिसेबिलिटी टीम के 23 जनवरी को भारत पहुंचने की उम्मीद है।
इस अवसर पर डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल आफ इंडिया (डीसीसीआई) के महासचिव रवि कांत चौहान ने कहा कि कि भारत में इंग्लैंड की मेजबानी यह दर्शाती है कि मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। हमें विश्वास है कि यह दौरा देशभर के कई उभरते खिलाडि़यों को प्रेरित करेगा। आइसीसी भी इस पहल को समर्थन दे रहा है। भारतीय टीम का शिविर जारी है और खिलाड़ी मजबूत इंग्लिश टीम का सामना करने के लिए उत्साहित हैं।
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम
कैलम फ्लिन (कप्तान), एंगस ब्राउन, जेम्स डिक्सन, क्रिस एडवर्ड्स, मोहम्मद फारूक, जोनाथन गेल, एलेक्स हैमंड, टॉम मेस्केल, लियाम ओ’ब्रायन, ब्रेंडन पार, जोश प्राइस, अल्फी पाइल, जेक वोस्लू, हेनरी वेनमैन, जॉर्डन विलियम्स।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal