अंबाला सिटी की प्रतिष्ठित कपड़ा मार्केट के पास एक खाली स्थान पर धमाका हो गया। जिसमें एक महिला झुलस गई। महिला को यहां से स्थानीय लेागों ने शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देखते हुए महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई जो मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
स्थानीय लागों ने बताया कि कपड़ा मार्केट के पास जिस जगह धमाका हुआ है वहां पर अक्सर कचरा पड़ा रहता है। 35 वर्षीय महिला सुबह 10 बजे करीब यहां पर किसी कार्य से आई थी। तब धमाके की आवाज आई। जब स्थानीय लोगों ने जाकर देखा तो महिला के शरीर में आग लगी हुई थी। आग को बुझाने के बाद महिला को एंबुलेंस बुलाकर नागरिक अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस को घटना की जानकारी दी है। बताया जाता है कि महिला शहर के स्वामीया मोहल्ला की रहने वाली है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है अौर पता लगा रही है कि किस प्रकार से घटना घटित हुई । महिला को चंडीगढ़ पीजीआई उपचार के लिए भेज दिया गया है। चिकित्सकों की मानें तो महिला लगभग 80 प्रतिशत झुलस गई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
