पिंडवाड़ा पुलिस द्वारा कट्टे में छिपाकर ले जाया जा रहा 2.5 किलो गांजा जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सिरोही की पिंडवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.5 किलो गांजा जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पिंडवाड़ा थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में उपनिरीक्षक राजूसिंह, कांस्टेबल ऋषिकेश, ओमप्रकाश एवं शैलेश की टीम द्वारा जनापुर चौराहा हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
उस दौरान उदयपुर पुलिया की तरफ से पैदल आ रहे अविनाश शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा तथा दिलीप कुमार पुत्र नारायणलाल रैगर के पास कट्टे में 2.5 किलो पाया गया। इस पर गांजा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी गई है।