इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। इस वायरस से अब तक 1251 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 32 जानें चली गई हैं। 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से पूरा देश ठहर गया है। इससे अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हो रहा है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पीएम केयर्स फंड में दान देने की अपील की। पीएम की अपील के बाद से बॉलीवुड सितारे लगातार इसमें सहयोग दे रहे हैं।

अक्षय कुमार के 25 करोड़ रुपये दान करने के बाद सलमान खान 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों का खर्च उठा रहे हैं। दान देने वालों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। अब इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है।
कटरीना ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘मैं पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रही हूं। इस महामारी ने दुनिया में कष्ट और पीड़ा पैदा की है जिसे देखकर दुख हो है।’
बता दें कि अक्षय, सलमान और कटरीना के अलावा कपिल शर्मा 50 लाख रुपये, वरुण धवन 55 लाख रुपये, गुरु रंधावा 20 लाख रुपये, शिल्पा शेट्टी 21 लाख रुपये, रणदीप हुड्डा एक करोड़ रुपये, कार्तिक आर्यन एक करोड़ रुपये, टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार 11 करोड़ रुपये, मनीष पॉल 20 लाख रुपये दान कर चुके हैं। इसके अलावा अनुष्का-विराट, ऋतिक रोशन, राज कुमार राव सहित कई स्टार्स ने गुप्त दान भी किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal