मुंबई।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरेने मंगलवार (14 मई) को अपना जन्मदिन अनोखे ढंग से मनाया। साथ ही उन्होंने एक नए विवाद को जन्म देने का न्योता दिया है। दरअसल एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे ने अपने बर्थ-डे पर एमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का फोटो केक काटा।
जानकारी के मुताबिक एमएनएस के कार्यकर्ता ओवैसी की तस्वीर वाला केक लेकर आए थे। कार्यकर्ताओं की गुजारिश पर राज ठाकरे ने इस केक को चाकू से काटा। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने केक खाया। इस मौके पर राज ठाकरे ने गरजते हुए कहा कि जो महाराष्ट्र के खिलाफ बोलेगा उसे काट डालेंगे।
इस मौके पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ओवैसी शैतान है, हैवान है। जो हिंदू के खिलाफ बात करते हैं। महाराष्ट्र के टुकड़े करने की बात करते हैं। उनके लिए राज साहब ने जो आदेश दिया है। हम उसका पालन करेंगे। हाल ही में ओवैसी ने बयान दिया था कि चाहे उनके गले में छुरी रख दी जाए वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे। इस बयान पर ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र आओ मैं तुम्हारी गर्दन पर चाकू रखूंगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal