ओएनजीसी के सेवानिवृत्त जीएम से 1.79 करोड़ ठगे

दिल्ली: सोशल मीडिया पर परिचय के बाद महिला ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

साइबर जालसाज ने ओएनजीसी के रिटायर्ड जीएम से 1.79 करोड़ की ठगी की है। सोशल मीडिया पर परिचय के बाद महिला ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ओएनजीसी के सेवानिवृत्त जीएम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले साल सोशल मीडिया पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। दोनों के बीच बातचीत हुई। युवती ने बताया कि उसके पिता 2022 में सेवानिवृत हुए हैं और वह आपको जानते हैं। युवती ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। इसके बाद युवती की तरफ से उन्हें वॉट्सऐप नंबर दिया गया।

कुछ दिन बात करने बाद उसने फॉरेक्स एक्सचेंज में रुपये लगाकर कई गुना तक रिटर्न के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उसने कुछ लोगों के प्रोफाइल भी दिखाए और उन्हें निवेश के सेफ होने के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें साइट के माध्यम को रुपये को यूएस डॉलर में बदलकर आगे निवेश के लिए कहा गया।

शुरुआत में उन्हें अच्छा रिटर्न साइट पर दिखाया गया। इसके बाद पीडि़त से लगातार रकम निवेश करवाती रही। युवती के झांसे में आकर 2 महीने में 1 करोड़ 79 लाख 88 हजार 334 रुपये लगा दिए। इसके बाद उनसे 14 लाख रुपये और निवेश करने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं होने पर अकाउंट ब्लॉक होने के बारे में बताया गया।

इसके बाद ठगों ने 20 लाख रुपये मांगे। तब उन्हें इस पर थोड़ा शक हुआ तो पीडि़त ने सवाल करना शुरू किया। इसके बाद जालसाजों ने अकाउंट ब्लॉक कर दिया। डीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि रमेश कुमार नामक एक शख्स की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

11 लाख रुपये कराए फ्रीज
इस मामले में पीड़ित की तरफ से महिला आरोपी का नाम अनन्या जोशी बताया गया है। पुलिस ने अनन्या के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अब उन खातों की जांच कर रही है। जिन खातों में रकम भेजी गई है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 11 लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम जानकारी मिली है।

हाल में हुईं साइबर क्राइम की घटनाएं
3 फरवरी : आईपीओ में प्रॉफिट दिलाने के नाम पर 35 लाख 21 हजार की ठगी
31 जनवरी : चार गुना लाभ दिलाने के नाम पर 51 लाख 63 हजार की साइबर जालसाजी
28 जनवरी : फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 53 लाख 65 हजार की साइबर ठगी
25 जनवरी : शेयर मार्केट में निवेश करने की नाम पर 52 लाख की धोखाधड़ी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com