टी-20 मैच में अगर एक भी जीवनदान मिले तो भी खेल का रुख पलट जाता है। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तीन जीवनदान मिले जिसमें से दो शिखर धवन को मिले लेकिन वह भारतीय टीम को जीत न दिला सके।
सबसे पहला जीवनदान उन्हें एडम जैम्पा ने दिया। अपनी ही गेंद पर उन्होंने शिखर धवन का आसान कैच छोड़ दिया। हालांकि इसके तुरंत बाद उन्हें कोहली का विकेट मिल गया तो वह इस भूल को भूल गए।
इसके बाद शिखर धवन को लपकने का फाइन लैग पर एक हाफ चांस मिला लेकिन फील्डर यह करने में असफल हुए। इसके अगली ही गेंद पर स्टालेनके की गेंद को धवन ने थर्ड मैन पर खेल दिया और बेहरनड्राॉफ ने हाथ ऊंचा कर कैच पकड़ लिया।
धवन के आउट होने के बाद आवश्यक रन रेट काफी बढ़ गई। पंत और कार्तिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी जिसे हासिल करने में नाकाफी रही।