1. ख़ूबसूरत सेक्रेटरी बॉस के केबिन से
भनभनाते हुए निकली 
दूसरा कर्मचारी – मैडम क्या हुआ?
सेक्रेटरी – उसने मुझसे पूछा कि क्या तुम
आज रात को फ्री हो
मैंने कह “हाँ” तो
उसने मुझे टाइप करने के लिए 50 पेज
थमा दिए…

2. पीने के बाद मैनेजर बॉस से
सर, आप ऑफिस में शादीशुदा पुरूषों को ही क्यों रखते हैं
बॉस – क्योकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती हैं और
घर जाने की जल्दी भी नही होती
3. कर्मचारी – सर, शर्ट अच्छी लग रही हैं आप पर
मैनेजर – छुट्टी नही मिलेगी
कर्मचारी – सर, सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही हैं
मुँह वैसा ही हैं, बंदर जैसा
4. मोनू (सोनू से) – तुम इस ऑफिस में कब से काम
कर रहे हो
सोनू – जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की
धमकी दी हैं
5. मोनू – जो लोग हमेशा ऑफिस में ओवरटाइम
करते हैं, क्या वो सबसे मेहनती हैं
सोनू – नहीं, या तो वो बीवी से तंग हैं
या तो वो ऑफिस में किसी के संग हैं
6. आज का ज्ञान –
ऑफिस सरकारी हो या प्राइवेट
चलता इस ही सिद्धांत पर हैं कि
आपका बॉस आपको बेवकूफ
समझता हैं और आप उसको
7. बॉस (सोते हुए कर्मचारी से) – ऑफिस में सो क्यों रहे हो?
कर्मचारी – क्योकि मोदी जी ने कहा हैं
सपने देखिये, संकल्प लीजिये और पूरा कीजिये
मैं अभी पहली स्टेज पर हूँ.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
