ऑटो बाजार में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की इन चार कारों ने

ऑटो सेक्टर में मंदी के बावजूद अक्तूबर महीने में Maruti, Toyota, और Mahindra कंपनियों की गाड़ियां बिक्री के मामले में सबसे ऊपर रहीं। Toyota की Innova Crysta ने अक्तूबर महीने में करीब पांच हजार कारें बेचीं भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra ने अक्तूबर महीने Mahindra Marazzo की 1044 कारें बेची हैं, जबकि सितंबर महीने में 892 कारें बेची गईं। Marazzo के मार्किट शेयर में करीब 17.04 फीसदी का इजाफा हुआ है।

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti ने अक्तूबर महीने में 7197 Maruti Ertiga कारें बेची हैं, जबकि सितंबर महीने 6284 कारें  बिकीं। इसके मार्केट शेयर में करीब 14 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Maruti Ertiga के अलावा Maruti XL6 भी खूब बिकीं। अक्तूबर में 4,328 जबकि सितंबर में इसकी 3,840 यूनिट्स बेची गईं। इसके मार्केट शेयर में करीब 12 फीसदी इजाफा देखा गया।

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota ने अक्तूबर महीने में Innova Crysta के 5,062, जबकि सितंबर में 4,225 कारें बेचीं। इसके मार्केट शेयर में करीब 19 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com