किडनी हमारे शरीर का एक जरूरी हिस्सा है. इसमें अगर थोड़ी सी भी परेशानी हो तो आपको कुछ भी हो सकता है. इसलिए रूटीन चेकअप हमेशा करवाते रहना चाहिए. किडनी खून साफ करके शरीर से हानिकारक चीजों को निकालकर हमें स्वस्थ रखती है. तो किडनी को कैसे स्वस्थ रखा जाना है इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. कुछ लक्षण ऐसे होते हैं किडनी खराब होने की ओर इशारा करते हैं. इसलिए ये लक्षण दिखते ही सतर्क हो जाइए. जानें वो लक्षण.
* बार-बार पेट दर्द होना भी इस तरफ इशारा करता है. खासकर पेट के बाईं या दाईं ओर अगर असहनीय दर्द हो रहा हो, तो इसे नजरअंदाज न करें क्योंकि ये किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है.
* किडनी खराब होने पर पानी फेफड़ों में भर जाता है जिसकी वजह से फेफड़े अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाते. इससे सांस लेने में तकलीफ होती है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
* अगर आपके हाथ-पैर में अचानक सूजन होने लगे, तो ये लक्षण किडनी खराब होने की तरफ इशारा करता है. इसलिए ऐसा होने पर एक बार डॉक्टर से जरुर चेकअप कराएं. इतना ही नहीं, आंखों के नीचे बहुत अधिक सूजन होना भी इसका एक संकेत है.
* अगर आपका यूरिन गाढ़ा नजर आए या यूरिन पास करते वक्त खून आए, तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें. साथ ही अगर यूरिन अचानक निकल जाता है और कंट्रोल नहीं होता, तो ये भी इस परेशानी का संकेत है.
* कई बार इंफ्केशन की वजह से यूरिन पास करते वक्त जलन होती है. लेकिन अगर ये परेशानी लगातार और लंबे वक्त से हो, तो इसे नजरअंदाज न करें. किसी अच्छे यूरोलॉजिस्ट से इसका चेकअप जरूर कराएं.