ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की ‘सरबजीत’ के प्रोड्यूसर के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज की

नई दिल्‍ली: ‘भूमि’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्‍मों के प्रोड्यूसर संदीप सिंह का नाम यौन उत्‍पीड़न के मामले में सामने आया है. संदीप सिंह पर मॉरिशस के होटल में एक स्‍वीट्जरलैंड के रहने वाले नाबालिग लड़के के साथ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज की गई है. यह नाबालिग लड़का अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां मनाने आया था. यह परिवार उसी होटल में रुका हुआ था, जहां संदीप भी रुके हुए थे.

हमारे सहयोगी अखबार डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार संदीप मॉरिशस में अपनी एक नई फिल्‍म के लिए लोकेशन्‍स देखने गए थे. ऐसे में संदीप और इस लड़के के बीच होटल के बीच पर मुलाकात हुई और दोस्‍ती हो गई. दोनों के बीच फिल्‍मों और म्‍यूजिक को लेकर बातें हुई. थोड़ी दोस्‍ती और बातों के बाद इन दोनों ने संदीप के कमरे में जाने का तय किया. जानकारी के अनुसार यहां प्रोड्यूसर संदीप ने इस नाबालिग लड़के साथ यौन उत्‍पीड़न की कोशिश की.

जानकारी के अनुसार यह लड़का किसी तरह वहां से निकला और उसने सारी घटना अपने पिता को बता दी. पिता फौरन होटल के रिसेप्‍शन पर गए लेकिन वहां कोई भी सिक्‍योरिटी स्‍टाफ नहीं था. कहा जा रहा है कि पिता ने होटल के स्‍टाफ से इस घटना के बारे में बात की लेकिन स्‍टाफ ने कोई मुस्‍तैदी नहीं दिखाई. जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद ही संदीप होटल छोड़कर निकल गया.

पीड़ित के पिता ने अपनी शिकायत, जो ऑनलाइन उपलब्‍ध है, में कहा है कि यह घटना 29 मार्च सुबह 11.30 से 12.30 बजे की है. वहीं संदीप सिंह 30 मार्च को मॉरिशस से निकल गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com