एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने हरिद्वार जिले से नशा तस्कर दबोचा है। उससे 782 ग्राम चरस और 44,500 रुपये बरामद किए गए हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया ने एएनटीएफ टीम के इंस्पेक्टर शरद चंद्र गुसाईं, दरोगा विकास रावत के नेतृत्व में टीम ने पिरान कलियर क्षेत्र में स्थानीय थाना फोर्स को साथ लेकर कार्रवाई की। इस दौरान पिरान कलियर में इंतजार के घर पर छापा मारकर उससे नशा सामग्री बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कियाा गया है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal