NEW DELHI : इंग्लैंड के नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में एलेक्स हेल्स ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि क्रिस गेल का टी-20 में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड टूटने से बच गया।मुफ्त में सफर कर UP की महिलओं ने बोली ये बड़ी बात, और ये बड़ा सच आया सामने…
नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए हेल्स ने डरहम के खिलाफ सिर्फ 30 गेंद में 95 रन बनाए। हेल्स ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के और 9 चौके लगाए, यानि की उन्होंने 95 में से 90 रन छक्के और चौके से ही बना दिए। अपनी पारी में हेल्स ने सिर्फ 3 सिंगल(1 रन) और 1 डबल (2 रन) बनाया। आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने सिर्फ 30 गेंद में शतक लगा दिया था जो टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है। साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल ने ये रिकॉर्ड बनाया था।
नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए थे। ऐसा लग रहा था कि ये चुनौती नॉटिंघमशायर के लिए खासा मुश्किल होगी लेकिन एलेक्स हेल्स ने इसे गलत साबित कर दिया। हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। हेल्स की तूफानी पारी के दम पर नॉटिंघमशायर ने पावर प्ले के 6 ओवर में 106 रन ठोक डाले जो कि टी20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड केकेआर के नाम था जिसने इसी साल बैंगलोर के खिलाफ पावर प्ले में 105 रन बनाए थे। एलेक्स हेल्स ने सिर्फ 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
तूफानी पारी के बाद एलेक्स हेल्स ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया। हेल्स ने अपनी पारी पर कहा, ‘मैं जानता था कि मेरे पास टी-20 क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी बनाने का मौका है, ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता। ट्रेंट ब्रिज में बल्लेबाजी करना मुझे बेहद अच्छा लगता है। यहां कि पिच अच्छी है और बाउंड्री भी जरा छोटी हैं। ऐसे में मैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैं टीम की जीत से बेहद खुश हूं।’