बीते दिनों ‘बिग बॉस’ हाउस कॉमेडी क्लब में तब्दील होता नजर आया। हर कंटेस्टेंट्स ने अपने अंदाज़ में कॉमेडी की और दर्शकों को हंसाने की कोशिश की।
इस टास्क में आसिम और शहनाज़ ने जीत दर्ज की। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को ज्यादा इम्प्रेस किया तो कुछ ऐसा करने में चूक गए। कुल मिलाकर पूरा एपिसोड काफी हंसी मज़ाक भरा रहा। लेकिन इसी बीच एक टीवी एक्टर को मधुरिमा की कॉमेडी बिल्कुल पंसद नहीं आई और उन्होंने मधुरिमा का मज़ाक उड़ा डाला।
हम बात कर रहे हैं नताशा स्तांकोविक के एक्स ब्वॉयफ्रेंड एली गोनी की। एली गोनी ने ट्वीट कर मधुरिमा की कॉमेडी का मज़ाक उड़ाया है। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, ‘मधुरिमा तू फिर से चप्पल ही मार पर प्लीज़ कभी कॉमेडी मत करना’। आपको बता दें कि मधुरिमा ने अपनी कॉमेडी में सिद्धार्थ शुक्ला और एक्स ब्वॉयफ्रेंड को विशाल आदित्य सिंह को टारगेट किया था।