एलन मस्क ने आलोचना के लिए अमेरिका स्थित लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान एफ-35 को चुना। यह विमान साल 2015 में सेवा में आया था। उन्होंने आसमान में सैकड़ों मंडराते ड्रोन का एक वीडियो भी जारी किया।
अरबपति कारोबारी एलन मस्क को हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट का हिस्सा चुना है। उन्हें सरकारी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है। इन सबके बीच, मस्क ने सोमवार को आधुनिक लड़ाकू विमानों की आलोचना की। साथ ही इन्हें ड्रोन से बदलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ड्रोन हवाई युद्ध का भविष्य हैं।
स्पेसएक्स, टेस्ला और एक्स के प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘ड्रोन के युग में मानवयुक्त लड़ाकू विमान वैसे भी पुराने पड़ चुके हैं। इससे पायलटों की जान जाने का खतरा है।’
क्या बोले दिग्गज कारोबारी मस्क?
मस्क ने आलोचना के लिए अमेरिका स्थित लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान एफ-35 को चुना है, जो साल 2015 में सेवा में आया था। उन्होंने आसमान में सैकड़ों मंडराते ड्रोन का एक वीडियो जारी किया। साथ ही कहा, ‘इस बीच कुछ बेवकूफ अभी भी एफ-35 जैसे मानवयुक्त लड़ाकू विमान बना रहे हैं।’
एफ-35 कई खूबियों से लैस
एफ-35 दुनिया का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है। साथ ही यह दुश्मन की नजरों से छिपने में भी सक्षम है और इसका इस्तेमाल खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए भी किया जा सकता है। जर्मनी, पोलैंड, फिनलैंड और रोमानिया ने हाल ही में विमान के लिए सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, इसके विकास को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। खासतौर पर कंप्यूटर प्रोग्राम के डिजाइन और इसकी बहुत अधिक ऑपरेशनल लागत की इसके विरोधियों द्वारा नियमित रूप से आलोचना की जाती है।
मस्क ने सोमवार को कहा कि एफ-35 का डिजाइन आवश्यकताओं के स्तर पर निराश करता है क्योंकि बहुत से लोगों के लिए बहुत सी चीजों की जरूरत थी।
एफ-35 ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों को खुद के विमान विकसित करने पर किया मजबूर
ज्यूरिख में स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक शोधकर्ता मौरो गिल्ली ने कहा, ‘जो चीज एफ-35 को महंगा बनाती है, वह सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स है, पायलट नहीं।’ उन्होंने यह भी कहा कि एफ-35 के अस्तित्व ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों को इसकी बराबरी के लिए अपने स्वयं के विमान और उन्नत रडार विकसित करने के लिए मजबूर किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal