ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, आज बीबीनगर में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। इच्छुक, जिन्होंने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत एम्स बीबीनगर की आधिकारिक वेबसाइट- aiimsbibinagar.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का लक्ष्य सीनियर रेजिडेंट के 71 पदों को भरना है।
पात्रता मानदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/ एमएस/ डीएम/ एमसीएच) होना आवश्यक है। इसके साथ ही 31 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए आवेदको की अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर से गुजरना होगा। साक्षात्कार 3, 4 और 5 सितंबर 2024 को “दूसरी मंजिल, सभागार, एम्स बीबीनगर” के पते पर आयोजित किये जाएंगे। साक्षात्कार का समय सुबह 9 बजे से है, जिसमें शामिल होने के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8 बजे तय किया गया है।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsbibinagar.edu.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाकर सीनियर रेजिडेंट पर क्लिक करें।
- अब आपको अगले पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट पोर्टल पर ईमेल दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- अब पोर्टल पर पहुंचकर उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।