टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी से नाराज़गी वाली खबरों को लेकर मीडिया को लताड़ा है। उन्होंने कहा है कि मीडिया हर बार मेरी बातों का गलत मतलब न निकाले। धोनी मेरा अच्छा दोस्त और शानदार खिलाड़ी है। मैंने कभी भी उसके चयन को लेकर शक नहीं किया। मीडिया अपनी साइट्स चलाने के लिए और सनसनीखेज़ खबरें बनाने के लिए दूसरे की छवि खराब करता है।
शुक्रवार को भज्जी ने ट्विटर पर एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया। साथ ही लिखा, प्यारे मीडिया। हमेशा मेरी बातों का गलत मतलब न निकालो। अगर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार मैंने उस इंटरव्यू में क्या कहा है, तो उसे यह पूरा वीडियो देखना चाहिए।
वीडियो में रिपोर्टर के यह पूछने पर कि धोनी बेहतरीन कप्तान हैं इसलिए उनका टीम में चयन होना स्वाभाविक है, लेकिन आप भी 19 साल देश के लिए खेले। ऐसे में क्या आपको लगता है कि आपके मामले में यह सब नहीं गिना गया। जवाब में भज्जी ने स्वीकारा कि इसमें कोई शक नहीं कि धोनी ने टीम को बहुत कुछ दिया है, लेकिन जहां मेरी बात है। हां, हमें उस किस्म का विशेषाधिकार नहीं मिला। हम भी 19 साल खेले हैं। बड़े मैच जीते हैं। हारे भी हैं। दो वर्ल्ड कप जीते हैं। कहीं न कहीं, वह चीज कुछ खिलाड़ियों के लिए है। मेरे लिए नहीं है।