एनआईओएस 10th, 12th थ्योरी परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से 10th, 12th सितंबर/ अक्टूबर 2025 सेशन की परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जारी किया गया है। आप डेट शीट वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

इन डेट्स में होगा थ्योरी एग्जाम
एनआईओएस की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के थ्योरी एग्जाम 14 अक्टूबर से शुरू होकर 18 नवंबर 2025 तक संपन्न करवाए जायेंगे। 10th क्लास का पहला पेपर प्रारंभिक शिशु देखभाल एवं शिक्षा और 12th का पहला पेपर संस्कृत साहित्य/ उद्यमिता विषय का होगा। इसके अलावा सेकेंडरी का अंतिम पेपर गृह व्यवस्था, कैटरिंग प्रबंध, खाद्य संसाधन, होटल स्वागत कार्यालय संचालन, फलों एवं सब्जियों का संरक्षण, वेब डिजाइनिंग और विकास (सिद्धांत), कम्प्यूटर तथा कार्यालय संचालन, डाटा एंट्री ऑपरेशंस में प्रमाणपत्र, वेब डेवलपमेंट, सीआरएम डोमेस्टिक वॉयस, कम्प्यूटर हार्डवेयर असेंबली एवं रखरखाव, योग सहायक और 12वीं का अंतिम पेपर लेखांकन, संस्कृत व्याकर सब्जेक्ट का होगा। विषय एवं डेट के अनुसार पूरा टाइम टेबल नीचे इमेज से देख सकते हैं।

परीक्षा टाइमिंग
एनआईओएस 10th 12th थ्योरी एग्जाम एक शिफ्ट में संपन्न करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए टाइमिंग दोपहर 2:30 से लेकर 4:30 तक या 5:30 तक रहेगी। कुछ पेपर्स को हल करने के लिए छात्रों को 2 घंटे वहीं कुछ पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा।

एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से सभी छात्र ऑनलाइन ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com