सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी दरियादिली की वजह से चर्चा में हैं. शनिवार दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे. इसके बाद वो एयरपोर्ट से अपने आवास की तरफ जा रहे थे. अर्जुनगंज से गुजरते हुए उन्होंने सड़क पर एक घायल युवक देखा. उन्होंने तत्काल अपनी फ्लीट रुकवा दी और गाड़ी से नीचे उतरकर घायल शख्स के पास पहुंच गए. उसे सड़क से उठाकर किनारे बैठाया. उसका हालचाल जानने के बाद उसे यूपी 100 की मदद से अस्पताल भिजवाया.
बताया जा रहा है कि घायल बाइकसवार युवक को एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. जिससे वह सड़क पर नीचे गिर पड़ा. एसपी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने इस प्रकरण को ट्विटर पर डाला, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह घटना सुर्खियां बटोरने लगी.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘एक बार फिर अखिलेश यादव की संवेदनशीलता सामने आयी. अखिलेश यादव दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे, तभी अर्जुनगंज के समीप एक गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा, ये देखते ही अपनी फ्लीट रुकवा कर अखिलेश यादव ने युवक को उठाया और यूपी 100 से अस्पताल भेज दिया.’
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने रविवार को आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्यशैली से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
अखिलेश ने कहा कि यूपी में सत्ता के संरक्षण में खुलेआम अपराध हो रहे हैं. बदहाल कानून व्यवस्था का आलम यह है कि पुलिस के अधिकारियों पर भी हमले होने लगे हैं. प्रयागराज में फौजी की हत्या, ग्रेटर नोएडा में अपहृत बच्चे का कत्ल और औरैया में एक सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या इसका उदाहरण है. सरकार सूबे में शांति व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह विफल हो गई है.
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी की जनता को शांत और भयमुक्त बनाने की दिशा में कड़े फैसले लेने चाहिए. अराजकता और अपराध में लिप्त दाषियों को सजा देकर कानून को प्राथमिकता देना सरकार का लक्ष्य होना चाहिए, लेकिन बीजेपी सरकार का एजेंडा समाज का सद्भाव बिगाड़ना हो तो कानून का राज स्थापित कैसे होगा?
उन्होंने कहा कि यूपी की जनता को अपराध मुक्त होने का झूठा सपना दिखाकर जनमत हासिल करने वाली बीजेपी के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. जनता परिवर्तन के लिए तैयार है. उत्तर प्रदेश को खुशहाली, और प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए समाजवादी सरकार बेहद जरूरी है.