एक्शन मोड में सामने आया युवासम्राट नागा चैतन्य का धांसू लुक

युवासम्राट नागा चैतन्य और कार्तिक दंडु की आगामी फिल्म NC24 एक पौराणिक थ्रिलर है। फिल्म ‘वाराणसी’ के स्टार महेश बाबू ने चै अक्किनेनी यानी नागा चैतन्य के जन्मदिन के मौके पर NC24 फिल्म का शीर्षक और फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है।

फिल्म का टाइटल
फिल्म (NC24) का आधिकारिक शीर्षक ‘वृषकर्मा’ है। इसके पहले पोस्टर में नागा चैतन्य एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म से नागा का पहला लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘NC24’ का पहला पोस्टर और टाइटल रिवील किया है। निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ‘#NC24 है – वृषकर्मा। यह एक पौराणिक थ्रिलर फिल्म है।

महेश बाबू ने किया NC24 का टाइटल रिवील
हाल ही में NC24 के फिल्म निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर और टाइटल रिवील करने की घोषणा की थी। निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ‘धमाका करने के लिए तैयार हो जाइए। सुपरस्टार@urstrulyMahesh डिजिटल रूप से युवासम्राट का शीर्षक और फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च करेंगे@chayakkineni’ #NC24 कल सुबह 10:08 बजे। #SSMBforYUVASAMRAT #HBDYuvasamratNagaChaitanya।’ आज वादे के अनुसार फिल्म निर्माताओं ने NC24 का टाइटल रिवील कर फैंस को खुश कर दिया है।

नागा चैतन्य का जन्मदिन
साउथ एक्टर अक्किनेनी नागा चैतन्य का जन्म 23 नवंबर 1986 को हैदराबाद में हुआ। आज नागा अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। नागा चैतन्य को फिल्मों में उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें फिल्मफेयर अवार्ड साउथ, नंदी अवार्ड और SIIMA अवार्ड शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com