ये फिल्म उरी अटैक से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक के घटना क्रम पर आधारित है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. उरी साल 2019 की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म है. फिल्म में कई ऐसे भी डायलॉग्स हैं जो गणतंत्र दिवस के मौके पर आपको उत्साह से भर देंगे. बॉलीवुड पर हालिया रिलीज़ हुई फिल्म उरी ने अपने नाम शानदार कमाई दर्ज करवाई है. इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया और साथ ही यामी गौतम ने भी फिल्म में चार चाँद लगा दिए.

“ये हिन्दुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा… ये नया हिन्दुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी”
“फर्ज और फर्जी में एक मात्रा का अंतर होता है… अगर मैं अपने देश, अपने भाईयों के लिए अब नहीं लड़ा, तो मैं अपनी ही नजरों में फर्जी बनकर रह जाऊंगा.”
“ज्यादा नाटक किया ना… तेरे अखरोट तेरे मुंह से बाहर निकाल दूंगी”
“पाकिस्तान जो भाषा समझता है…उसी भाषा में पाकिस्तान को समझाने का समय अब आ गया है”
“अपनी बहात्तर हूरों को हमारा सलाम बोलना… कहना दावत पे इंतजार करें, आज बहुत सारे मेहमान भेजने वाले हैं”
“वक्त आ गया है, खून का बदला खून से लेने का” “उन्हें कश्मीर चाहिए, और हमे उनका सिर”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal