उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोज की तरह मंगलवार को भी अपने सरकारी आवास पर जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जन शिकायतों पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया और अधिकारियों को भी जनसमस्याओं के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री आवास पर आई बस्ती जिले की सुरारी देवी ने मुख्यमंत्री से आवास मांगा। वहीं गोंडा की पुष्पा ने अपनी बेटी की शादी के लिए अनुदान दिलाने का आग्रह किया तो बाराबंकी निवासी नबीबुल हसन ने इलाज में आर्थिक सहायता का अनुरोध किया। इनके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal