आम बजट के बाद देश का शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी गुलजार रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र से 1197.11 अंकों यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 49,797.72 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 366.65 अंकों यानी 2.57 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 14,647.85 पर ठहरा। आम बजट से उत्साहित निवेशकों ने जमकर खरीदारी की जिससे बाजार में बहार बनी रही और सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक बार फिर 50,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 450 अंक चढ़ा.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले 592.65 अंकों की तेजी के साथ 49,193.26 पर खुला और 50,154.48 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 49,193.26 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 199.90 अंकों की बढ़त के साथ 14,481.10 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,731.70 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,469.15 रहा.
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 420.80 अंकों यानी 2.26 फीसदी की तेजी के साथ 19,051.11 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 292.62 अंकों यानी 1.59 फीसदी की बढ़त बनाकर 18,645.94 पर ठहरा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (7.10 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (6.70 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (5.63फीसदी), एलएंडटी (4.82 फीसदी) और भारती एयरटेल (3.54 फीसदी) शामिल रहे.
सेंसेक्स के गिरावट वाले तीन शेयरों में बजाज फिनसर्व (2.34 फीसदी), टाइटन (1.08 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलीवर (0.77 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही जिनमें से सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में इंडस्ट्रियल (4.23 फीसदी), ऑटो (3.95 फीसदी), कैपिटल गुड्स (3.91फीसदी), रियल्टी (3.70 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (3.42 फीसदी) शामिल रहे.
बाजार के जानकार बताते हैं कि आम बजट से बाजार खुश हुआ है, इसलिए निवेशकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली फिर लौटी है. वहीं, वैश्विक संकेत भी मजबूत रहने से बाजार को सपोर्ट मिला. निवेश सलाहकार शोमेश कुमार ने बताया शेयर बाजार ने इसलिए इस बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की है, क्योंकि इससे देश के आर्थिक विकास में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाजार में इस समय लिवाली का रुख एक बार फिर बन गया है.