स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) पर मोदी सरकार का विरोध किया. इसके साथ ही प्रियंका ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा.

लखनऊ में प्रियंका ने कहा कि यूपी में दूसरी विपक्षी पार्टियां कुछ नहीं कर रही हैं, वो डर रहे हैं. हमको अकेले लड़ना है, हम किसी से नहीं डरेंगे. प्रियंका ने कहा कि इस प्रदेश को हम मजबूत बनाएंगे. देश के लिए मिसाल होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी खड़ी रही.
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आज देश खतरे में है. हमने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा को देखा. छात्र और युवा अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उनका मजाक उड़ा रही है. डर का माहौला फैलाया जा रहा है. युवकों को पीटा जा रहा है. आज हम एक विचारधारा के साथ लड़ रहे हैं, जिनकी देश की आजादी में कोई भूमिका नहीं रही.’
नए नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध और बिजनौर में युवक की मौत को लेकर प्रियंका ने कहा कि बिजनौर में 21 साल के युवक की मौत हो गई, जिसका हिंसा से कोई संबंध नहीं था. वह दूध खरीदने के लिए गया था. परिवार वालों को पुलिस ने धमकी दी. प्रशासन ने दाह संस्कार तक की अनुमति नहीं दी. युवक का दाह संस्कार उनके स्थान से 40 किलोमीटर दूर किया गया.’ प्रियंका ने कहा कि सरकार हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
