शनिवार को दिल्ली से चकराता घूमने आए एक पर्यटक परिवार की कार टाइगर फॉल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त कार में पति-पत्नी सहित दो छोटे बच्चे सवार थे। सौभाग्य से समय रहते स्थानीय ग्रामीणों, थाना चकराता पुलिस और एसडीआरएफ टीम की तत्परता से सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
पूरा परिवार गया था टाइगर फॉल घूमने
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के आदेश नगर, उत्तर पश्चिमी जिले से आए शैंकी सचदेवा (38), उनकी पत्नी वीना सचदेवा (34), पुत्र रुद्राक्ष (डेढ़ वर्ष) और पुत्री जसकीता (7 वर्ष) टाइगर फॉल घूमने पहुंचे थे। दोपहर लगभग तीन बजे उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
एसडीआरएफ ने सभी को निकाला सुरक्षित
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, थाना चकराता की टीम और एसडीआरएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायलों को खाई से सुरक्षित निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस की रही सराहनीय भूमिका
रेस्क्यू ऑपरेशन में थाना अध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल, कांस्टेबल सुधीर, विजेंद्र शाह, महावीर जोशी, एसडीआरएफ दरोगा मनीष चौहान और उनकी टीम के सदस्य दिनेश, विकेश, नवीन, गौरीदास शर्मा और अनेक स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही।