उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 21 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
मसूरी-देहरादून मार्ग पानी वाला बैंड के निकट भूस्खलन से हुआ बंद
पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही भारी मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते मसूरी देहरादून मार्ग पानी वाला बैंड के निकट भूस्खलन से बंद हो गया है। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सड़क बंद होने से मसूरी -देहरादून आने और जाने वाले लोग परेशान है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
