उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बहनों से बंधवाई राखी

मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने गृह जिले उज्जैन के दौरे पर है। जहां, उन्होंने मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन में वार्ड की बहनों से राखी बंधवाई। उन्होांने बहनों को झूला झुलाकर फूल बरसाए और उनका स्वागत किया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बहनों से सुरक्षा का वादा निभाया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी कलाई पर राखी बंधवाई, बहनों पर फूल बरसाए और उन्हें झूले में भी झुलाया।

दअरसल, रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री की अगवानी संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित अन्य अधिकारियों ने की।

मुख्यमंत्री यादव मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन पहुंचे, जहां पर वार्ड की बहनों से राखी बंधवाने के बाद उन्होंने उन पर फूल बरसाए और उनका स्वागत किया। उन्होंने बहनों को झूले में बैठाकर झुलाया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल, राज्यसभा सांसद संत उमेशनाथ महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

यहां भी रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज वार्ड क्रमांक 54 सुमन गार्डन, वार्ड क्रमांक 36 शिवांजलि गार्डन, अवंतिका यूनिवर्सिटी ग्राम लेकोडा और वार्ड क्रमांक 34 होटल सॉलिटर में आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद, मुख्यमंत्री डीआरपी लाइन नागझिरी से हेलिकॉप्टर में सवार होकर महिदपुर के ग्राम नारायणा के लिए रवाना होंगे।

शाम करीब 4:45 बजे महिदपुर हेलीपैड से ग्राम नारायणा में श्री कृष्ण सुदामा धाम पहुंचकर यहां दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात, वे 5:40 बजे महिदपुर हेलीपैड से हेलिकॉप्टर में रवाना होकर शाम 6 बजे नागझिरी पुलिस लाइन पर उतरेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com