इस सप्ताह भी बाजार में भारी गिरावट जारी, सेंसेक्स 350 तो निफ्टी 100 अंक नीचे

शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर लगातार जारी है। पिछले सप्ताह 560 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी भारी गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी गिरावट का दौर पिछले सप्ताह की तरह ही जारी है। पिछले सप्ताह 177 अंक गिरकर बंद हुआ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज भी शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। 

 

सेंसेक्स आज करीब 4 अंकों की गिरावट के साथ 38,333.52 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद इसमें भारी गिरावट देखने को मिली और यह खबर लिखे जाने तक न्यूनतम 37,926.54 अंकों तक गया। वहीं, निफ्टी आज करीब 27 अंकों की गिरावट के साथ 11,392.85 पर खुला और खबर लिखे जाने तक न्यूनतम 11,301.25 अंकों तक गया। 

खबर लिखते समय 9 बजकर 56 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 294.03 अंकों की गिरावट के साथ 38,042.98 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 57 मिनट पर 72.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,346.40 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। 

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Vedanta Limited, SUN PHARMA, MARUTI, TATA MOTORS और YES BANK के शेयरों में देखी जा रही है। 

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, HDFC BANK, Bajaj Finserv Limited, Bajaj Finance Limited और IndusInd Bank Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। 

भारतीय रुपया 
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली के चलते आज सोमवार को रुपया 26 पैसे गिर गया है। इसके साथ ही भारतीय रुपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 69.06 रुपये पर आ गई। इससे पहले शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.80 रुपये पर बंद हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com