इस मशहूर फिल्म डायरेक्टर का हो गया निधन, पूरा बॉलीवुड में शोक की लहर….

फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल काफी खराब रहा हैं. इस साल इंडस्ट्री के कई बड़े लोगो ने फिल्मी दुनियां को अलविदा कह दिया हैं. मौत एक ऐसी चीज हैं जो आपको एक ना एक दिन आनी ही हैं. लेकिन जब समय से पहले कोई दुनियां छोड़ चला जाता हैं तो बहुत दुःख होता हैं. यदि अचानक हुई निधन के आकड़ों को देखा जाए तो इनमे दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई मौ-तों की संख्या सबसे अधिक होती हैं. ये समस्यां सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में फैली हुई हैं. हार्ट अटैक की वजह से व्यक्ति कम उम्र में ही दुनियां को अलविदा कह जाता हैं. आज के ज़माने में तो यंग लोगो को भी हार्ट की समस्याएं हो रही हैं.

इसी हार्ट अटैक की वजह से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं. दरअसल रविवार सुबह 11 बज के 30 मिनट पर मलायलम फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर के. के. हरिदास का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. हरिदास जी ने रविवार सुबह 11:30 बजे कोची के हॉस्पिटल में अंतिम साँसें ली.

कौन हैं के. के. हरिदास?

हरिदास जी मलयालम फिल्मों के मंजे हुए निर्देशक थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फ़िल्में बनाई और दर्शकों का दिल जीता. उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म ‘Vadhu Doctoranu’ साल 1994 में आई थी. इस पहली फिल्म से ही वे लोगो की नज़र में आ गए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने Kakkakum Poochakkum Kalyanam, Kinnam Katta Kallan, Kokkarakko, Kalyanappittannu और Panchapaand जैसी कई हिट मलयालम फ़िल्में बनाई. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कुल 20 फ़िल्में डायरेक्ट की. लेकिन अफ़सोस की हम अब उनका कोई और काम भविष्य में नहीं देख सकेंगे.

52 वर्षीय के. के. हरिदास ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी. उनका जन्म 7 सितंबर 1965 को केरल के मायलपारा गांव में हुआ था. उनकी एक पत्नी भी हैं जिसका नाम अनिथा हैं. हरिदास जी के दो बच्चे भी हैं जिसने बेटी हरिधा और बेटा सुर्यदास शामिल हैं. मलयालम फिल्मों के संगीतकार कन्नूर राजन हरिदास के साले साहब थे.

हरिदास के निधन की खबर सुनते ही पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री शौक में डूबी हुई हैं. हर कोई उनकी मौत पर दुःख प्रकट कर रहा हैं. किसी ने सोशल मीडिया के जरिए शौक प्रकट किया तो कोई सीधा उनके घर गया और परिवार वालों को सहानुभूति दी. हम भी के. के. हरिदास के निधन पर भगवान से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हैं.

क्यों आता हैं हार्ट अटैक?
गौरतलब हैं कि इसके पहले भी इफ्ल्म जगत में दिल की बिमारी की वजह से कई जाने जा चुकी हैं. डॉक्टर्स का कहना हैं कि आज के जमाने में खराब लाइफस्टाइल, अधिक धूम्रपान, मसालेदार और टला गला वाला खाना, फास्ट फ़ूड, व्यायाम ना करना इत्यादि की वजह से दिल की बीमारियाँ बढ़ती ही जा रही हैं. यदि आप चाहते हैं कि ये बिमारी आपको ना घेरे तो रीजन जॉगिंग करे और व्यायाम भी करे. साथ ही बाजार का तला गला खाना खाने से बचे. जो लोग धूम्रपान करते हैं वे भी इस इत्याग दे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com