छ तस्वीरें शेयर की हैं. अली ने तस्वीर शेयर करने के साथ ये भी बताया कि ‘मौत का कुआं’ में एक्शन सीन्स को शूट करना उनकी ज़िंदगी का सबसे रोमांचक लम्हा रहा.
अली अब्बास ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सलमान खान और उत्तर प्रदेश के कुछ बेहद हिम्मतवाले और विनम्र राइडर्स के साथ अपनी ज़िंदगी का सबसे ज़्यादा रोमांचकारी एक्शन सीक्वेंस शूट किया.” आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान फिल्म का अबू धाबी शेड्यूल पूरा कर हिंदुस्तान लौटे हैं. सलमान ने अबू धाबी को अपना दूसरा घर भी करार दिया है. गौरतलब है कि सलमान फिल्म ‘रेस 3’ के लिए अबू धाबी ही गए थे. फिल्म का बड़ा हिस्सा वहीं शूट किया गया था.
फिल्म ‘भारत’ साल 2014 में आई कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का रूपांतरण है. इस फिल्म की पटकथा वरुण शर्मा और अली अब्बास ज़फर ने लिखी है. फिल्म में विशाल और शेखर की मशहूर जोड़ी ने संगीत दिया है. इस फिल्म की पहले शेड्यूल की शूटिंग हिंदुस्तान, दूसरे की माल्टा और अब हाल ही में तीसरे शेड्यूल की शूटिंग अबु धाबी में हुई.
फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पटानी और कैटरीना कैफ अहम किरदारों में नज़र आएंगी. फिल्म में जैकी श्रॉफ, तब्बू, आसिफ शेख, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal