भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर्स को मैदान पर चौके-छक्के मारते हुए तो हम सबने देखा है। इंडियन क्रिकेटर्स बेहद लोकप्रिय हैं। फैंस इनके बारे में हर बात को जानना चाहते हैं। बात अगर इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हो तो फिर कहना ही क्या।
इन दिनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। मगर यह पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ है। सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी तक की लव स्टोरी मीडिया में छाई रही है। फैंस के बीच इनकी चर्चा भी खूब हुई है।
आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ क्रिकेट के सितारों की बात लेकर आए हैं। ऐसे खिलाड़ी जिनकी प्रेम कहानी फिल्मों के समान आसान नहीं रही। हालांकि आखिर में सबकुछ ठीक हो गया। जैसा फिल्मों में होता है। आइए जानते हैं आखिर कौन-कौन से हैं वो क्रिकेटर्स। आप खुद देख लीजिए।
सौरव गांगुली की बात करे तो इनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। डोना रॉय और सौरव गांगुली के पिता पहले बिजनेस पार्टनर थे। बाद में हालात बिगड़े। दोनों की दोस्ती एकाएक दुश्मनी में बदल गई। मगर वो कहते हैं न कि प्यार कहां ये सारी बातें देखता है। दो दुश्मनों के बच्चों को आपस में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने परिवार से छिपकर साल 1996 में शादी कर ली। बाद में जब सबको ये बात पता लगी तो सभी नाराज हुए। बाद में सभी मान गए।
सचिन तेंदुलकर और अंजलि की मुलाकात साल 1995 में मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार मुंबई एअरपोर्ट पर हुई। 5 साल बाद दोनों की शादी हुई। वैसे बता दें कि अंजलि की उम्र सचिन से 6 साल ज्यादा है। मगर इस बात का असर उनके रिश्ते पर कभी नहीं हुआ।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
