नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले दिनों इंग्लैंड में पत्नी गीता बसरा के साथ जन्मदिन मनाया। 3 जुलाई को भज्जी 36 साल के हुए है।
गीता बसरा प्रेग्नेंट है और उनकी इसी महीने मां बनने की संभावना है। भज्जी इस समय गीता के साथ पोर्ट्समाउथ में छुट्टियां मना रहे हैं। गीता ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर भज्जी के साथ अपने फोटोज पोस्ट कर स्वीट मैसेज दिया। हरभजन ने इस मैसेज के लिए गीता का शुक्रिया अदा किया।
था कि 2008 के आईपीएल में उन्होंने किंग्स इलेवन के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ को थप्पड़ क्यों मारा था। इसी तरह यह खबर भी सामने आई थी कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने किस तरह होटल के कमरे में घुसकर युवराज सिंह और हरभजनसिंह की पिटाई की थी। भज्जी से जुड़ी यह खबर भी सामने आई थी कि जब उन्होंने लगातार की जा रही स्लेजिंग से परेशान होकर हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के डैरेन लीमैन को यह पूछ लिया था कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal