ऐसे समय में जबकि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं, पाक में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसपर पर्याप्त यात्रा दस्तावेज न होने का आरोप है.
इस व्यक्ति की पहचान शेख नबी के रूप में हुई है. ये मुंबई का रहने वाला है और उसे राजधानी इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि इस्लामबाद पुलिस ने उसे रुटीन गश्ती के दौरान एफ-8 इलाके से हिरासत में लिया था. उसपर पर्याप्त दस्तावेज न होने का आरोप लगाकर उसे फॉरनर्स एक्ट की धारा 14 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति को फॉरनर्स एक्ट 1946 के तहत गिरफ्तार किया गया जिसे मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिसात में भेज दिया गया है.