ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के परिजनों के परखच्चे उड़ जाने से जुड़ा आतंकी मसूद इलियास कश्मीरी का खुलासा भारत के लिए बड़ा हथियार बनकर सामने आया है। इलियास के खुलासे का वीडियो सामने आने के ठीक अगले दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ने इसका जिक्र किया। इससे साफ है कि भारत इलियास के बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने में करेगा।
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में कहा कि कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है। वहीं, हैदराबाद में एक कायक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इलियास के कुबूलनामे का जिक्र किया।
पाकिस्तान के पंजाब में मिशन मुस्तफा सम्मेलन में किए इलियास के खुलासे ने भारत का यह दावा सच साबित कर दिया है कि बहावलपुर में मरकज सुभानअल्लाह का इस्तेमाल जैश के अड्डे के तौर पर किया जाता रहा है। उसने पाकिस्तानी सेना व सरकार की पोल भी खोल दी है। पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकियों को पनाह देने से इन्कार करता रहा है। इलियास की वीडियो क्लिप पाकिस्तान के गले की फांस बन सकती है।