सचिन की बायॉपिक 26 मई को रिलीज़ होने वाली है। इसे इंटरनेशनल फ़िल्ममेकर James Erskine ने डायरेक्ट किया है।
मुंबई। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक सचिन तेंदुलकर की आने वाली फ़िल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ को लेकर उत्साह से भरा हुआ है। इस बीच लता मंगेशकर भी सचिन को शुभकामना देने वालों की लिस्ट में जुड़ गयी हैं। लता की बात सुनकर तो सचिन बेहद ही भावुक हो गए।
सचिन तेंदुलकर जल्द ही बड़े परदे पर अपनी आने वाली फ़िल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर आते ही सचिन को शुभकामनाएं देने वालों की कतार लग गयी है। शाह रुख़ ख़ान से लेकर रजनीकांत तक सचिन को इस फ़िल्म के लिए ऑल द बेस्ट कह चुके हैं। इसी बीच दरअसल, महान गायिका और क्रिकेट प्रशंसक लता मंगेशकर ने ट्विटर पर सचिन को उनकी आने वाली फ़िल्म के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा,’नमस्कार। आपकी जो फ़िल्म आ रही है इसमें भी आप क्रिकेट मैदान की तरह चौके और छक्के मारकर धूम मचा देंगे। यही कामना है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal