Samsung अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। कंपनी का S सीरीज, Note सीरीज प्रीमियम रेंज में टॉप एंड्रॉइड स्मार्टफोन की कैटेगरी में आते हैं। कंपनी ने पिछले साल अपने Samsung Galaxy S10 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसे बेहतर कैमरा और परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन कहा जाता है। इस साल भी कंपनी अपने इस सीरीज के अगले मॉडल्स Samsung Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन सीरीज को अगले महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) में लॉन्च किया जा सकता है। इसे सेल के लिए मार्च में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में पहली बार कंपनी Ultra एडिशन को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं, इन फीचर्स की वजह से इसे अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन कहा जा सकता है।
अभी तक प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन 6GB, 8GB, 10GB और 12GB RAM के साथ लॉन्च हो चुके हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी पहली बार 16GB RAM के साथ अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। Samsung Galaxy U20 Ultra एडिशन कंपनी का अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन हो सकता है। 16GB RAM होने की वजह से ये मल्टी टास्किंग करने में बेहतर होगा। अगर आप गेमिंग लवर्स हैं तो आपको गेम खेलने में लैगिंग या हैंग होने के इश्यूज नहीं मिलेंगे। हार्ड कोर यूजर्स के लिए भी ये अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
Samsung के पिछले Galaxy S10 सीरीज को भी चुनिंदा मार्केट्स में 5G सपोर्ट फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। ऐसे में कंपनी इस अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन को ड्यूल बैंड 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है। ये भारत में Exynos 990 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, अन्य मार्केट में इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच साइज का सेंट्रली अलाइंड पंच-होल Infinity-O Dynamic AMOLED दिया जा सकता है, जिसका रिजोल्यूशन 1,440 x 3,200 पिक्सल हो सकता है। फोन में 20:9 आसपेक्ट रेश्यो वाला सेंट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है