आरआरबी टेक्नीशियन एग्जाम कल से होगा शुरू, एग्जाम गाइडलाइंस

आरआरबी की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड 1 एवं ग्रेड 3 भर्ती सीबीटी एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 19 20 23 24 26 28 और 29 दिसंबर 2024 को करवाया जाना है। इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी अभी से एग्जाम गाइडलाइंस को पढ़ लें ताकी केंद्र पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड 1 एवं ग्रेड 3 भर्ती के लिए परीक्षा की शुरुआत कल यानी 19 दिसंबर 2024 से होने जा रही है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं उनको एग्जाम गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखना है ताकी परीक्षा के दिन आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही आप इस पेज से एग्जाम पैटर्न की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

इन डेट्स में होनी है परीक्षा
आपको बता दें कि आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन 19, 20, 23, 24 26, 28 और 29 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा।

एग्जाम पैटर्न
आरआरबी की ओर से टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में किया जायेगा। प्रश्न पत्र में अभ्यर्थियों से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है, ऐसे में अगर आपको कोई उत्तर पूर्ण रूप से न आता हो तो उस पर तुक्का लगाने से बचें। प्रति उत्तर गलत देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। ध्यान रखें कि प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

एग्जाम गाइडलाइंस
परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी एग्जाम गाइडलाइंस के विशेष ध्यान रखें, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी।

एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर जाएं साथ
एग्जाम देने जा रहे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र की प्रति एवं एक ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर जाएं। आईडी कार्ड एवं एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण नियमों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर तय समय से कम से कम 30 मिनट पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। किसी भी प्रकार से लेट होने पर आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर आदि ) का उपयोग न करें, ऐसा करते पाए जाने पर आपको खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी।
परीक्षा के दौरान काला बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करें।
पानी की बोतल पारदर्शी होनी चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com