बीते साल पाकिस्तानी फिल्म वितरकों ने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। इसका कारण था बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पाबंदी लगाना। सितंबर में हुए उरी हमले के बाद यह कदम उठाया गया था। ऐसे में कोई भारतीय फिल्म भी वहां रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि साल की शुरूआत में कुछ फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज किया गया।
अब खबर है कि पाकिस्तानी फिल्म वितरकों ने ‘दंगल’ के प्रदर्शन को लेकर आमिर खान से संपर्क किया है। यह तो सभी जानते हैं कि भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में खूब पसंद किया जाता है। बावजूद इसके आमिर खान ने इस मामले पर अपना अलग पक्ष रखा है।
आमिर ने कहा, ‘फिल्म में दो कट की मांग थोड़ी अजीब है क्योंकि फिल्म का नैचर ऐसा नहीं है।’ सूत्र ने बताया, ‘यह फिल्म किसी भी तरह से पाकिस्तान से ताल्लुक नहीं रखती है। फिल्म में केवल भारतीय भावनाओं को दिखाया गया है। ऐसे में सीन को काटने का क्या मकसद?’
खबरी ने कहा, ‘फिल्म के रिलीज न होने से 10-12 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है। अगर बात पैसे की है तो पाकिस्तान भी एक महत्वपूर्ण बाजार है। मगर आमिर खान सीन नहीं हटाना चाहते हैं। आमिर जानते हैं कि अगर रिलीज नहीं हो पाई तो इससे पाइरेसी को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन आमिर वहां फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal