यह उत्सव अपने अंतिम चरम पर है. 5 सितम्बर को इस उत्सव का अंतिम दिन है. हर साल यह पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है लेकिन इस बार 11 दिनों तक मनाया गया है. ऐसा कहा जाता है कि इन दिनों की गई गणेश जी की पूजा अधिक शुभ फलदायी होती है. गणेशजीको प्रसन्न करने के लिए यह सबसे पावन दिन होते है.देखे विडियो: जिस घर में दो या दो से ज्यादा बहने होती है वहां का माहौल कुछ ऐसा…
अगर आपने इतने दिनों में गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ नहीं किया. तो परेशान न होए. अभी 2 दिन बाकी है. इन दिनों में आप हमारे बताएं हुए ये उपाय कर सकते है.
- जब भी गणेश जी की पूजा करें, उसमें लाल धागा रख दें. पूजा के समाप्त होने के बाद इस धागे को अपने पर्स में रख दें. ऐसा करने से आपका पर्स हमेशा नोटों से भरा रहेगा.
- इनकी पूजा के दौरान एक के एक सिक्के पर सुपारी रख लें. अब इसकी भी पुरे विधि-विधान से पूजा करें. पूजा के बाद इसको अपनी तिजोरी में रख ले. या फिर जहां आपका कैश रहता है, वहां रख दें. इस एक छोटे से उपाय से आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेंगी.
- गणेश जी को 11 केले को भोग लागएं. इनकी पूजा के पश्चात छोटी-छोटी कन्याओं को ये केले दे दें.
- गणेशजी को दूर्वा चढ़ाने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होने के योग बनेंगे. साथ ही किसी हाथी को गन्ने भी खिलाएं.
- शिवजी को धतुरा चढ़ाएं. श्र्वेतार्क गणेश की पूजा करें.
आज ही कर लें ये उपाय. केवल दो दिन शेष बचे है. अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो जरुर शेयर करें. और हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं आपको ये न्यूज़ कैसी लगी.