हर शादीशुदा जोड़ा चाहता है कि उसकी जिंदगी का पहला रोमांटिक सफर मतलब उसका हनीमून बेहद खूबसूरत और यादगार हो।अपने हनीमून के लिए अक्सर नवविवाहित जोड़े गोवा, शिमला और मसूरी जैसी जगह का चुनाव करते हैं। लेकिन इन सबसे अलग अगर आप अपने लिए कुछ खास प्लान कर रहे हैं तो भीड़भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में नॉर्थ ईस्ट की ये पांच जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट विकल्प हैं।
शांत और घने जंगलों को एक्सप्लोर करते हुए स्पा थेरेपी से खुद को रिलैक्स करें। कैंडल लाइट डिनर में यहां के स्थानीय टेस्टी व्यंजन आपको ताउम्र याद रहेंगे। आइए जानते हैं पूर्वोत्तर के ऐसे ही कुछ खूबसूरत डेस्टिनेशन्स के बारे में जो आपके हनीमून के लिए परफेक्ट।
सिक्किम का गंगटोक
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में वैसे तो एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट्स हैं, लेकिन यहां की सबसे चर्चित है सुसुलाखंग रॉयल चैपल और सारनाथ पर आधारित हिरण पार्क। इसके अलावा यहां के सचिवालय और ऑर्चिड सेंचुरी भी आपको काफी पसंद आएगी। इस ऑर्चिड में वनस्पतियों की करीब 600 प्रजातियां मौजूद हैं। हनीमून की शॉपिंग के लिए यहां कॉटेज इंडस्ट्रीज, सिक्किम के नए और पुराने बाजार का भी रूख किया जा सकता है। ये काफी किफायती बाजार है।
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में वैसे तो एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट्स हैं, लेकिन यहां की सबसे चर्चित है सुसुलाखंग रॉयल चैपल और सारनाथ पर आधारित हिरण पार्क। इसके अलावा यहां के सचिवालय और ऑर्चिड सेंचुरी भी आपको काफी पसंद आएगी। इस ऑर्चिड में वनस्पतियों की करीब 600 प्रजातियां मौजूद हैं। हनीमून की शॉपिंग के लिए यहां कॉटेज इंडस्ट्रीज, सिक्किम के नए और पुराने बाजार का भी रूख किया जा सकता है। ये काफी किफायती बाजार है।
हवाई टिकट – 7-8 हजार रुपए (आना-जाना)
होटल – 2,500 से 5,000 रुपए (एक दिन का किराया)