आज के समय में लोग पंचांग देखकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं ताकि दिन कौन सा है और शुभ और अशुभ मुहूर्त कौन से हैं पता लग सके। तो आइए जानते हैं आज का यानी 13 नवम्बर का पंचांग।

13 नवम्बर का पंचांग-
त्यौहार और व्रत
धनतेरस
काली चौदस
प्रदोष व्रत
मास शिवरात्रि
13 नवम्बर 2020
दिन- शुक्रवार
सूर्योदयः- प्रातः 06:20:18
सूर्यास्तः- सायं 05:04:07
चन्द्रोदय – Nov 4:19 AM
चन्द्रास्त – Nov 4:28 PM
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- कार्तिक माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष
तिथिः- त्रयोदशी तिथि 18:00:29 तक तदोपरान्त चतुर्दशी तिथि
तिथि स्वामीः- त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं तथा चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं।
नक्षत्रः- चित्रा नक्षत्र 23:06:32 तक तदोपरान्त स्वाती
नक्षत्र स्वामीः- चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव जी हैं तथा स्वाती नक्षत्र के स्वामी राहु देव जी हैं।
योगः- प्रीति 11:42:30 तक तदोपरान्त सौभाग्य
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 08:03:00 से 09:23:00 तक
दिशाशूलः- शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।
राहुकालः- राहुकाल 10:440:00 से 12:05:00 बजे तक
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal