सदन में आज केंद्रीय बजट पेश किया जाना है. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. आजादी के बाद से अब तक 88 केंद्रीय बजट पेश किए गए हैं. लेकिन, अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण वित्तमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह द्वारा दिया गया था. तत्कालीन वित्तमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा साल 1991 में 18,177 शब्दों का सबसे लंबा बजट भाषण दिया गया था. जबकि, सबसे छोटा भाषण 1977 में एचएम पटेल द्वारा पेश किया गया था. एचएम पटेल द्वारा 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण दिया गया था. आइए जानते हैं बजट से जुड़ी कुछ अनोखी बातें…
अल्पकालीन समय के लिए पहला बजट…
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आजादी के बाद पहला केंद्रीय बजट 15 अगस्त 1947 से 31 मार्च 1948 तक के लिए पेश किया था. लेकिन, भारत-पाकिस्तान बंटवारे की वजह से यह निर्धारित समय तक नियोजित नहीं हो सका था और फिर उसके बाद 26 नवंबर 1947 को तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी द्वारा पहला बजट पेश किया गया था.
इन तीन प्रधानमंत्रियों ने पेश किया था बजट
ख़ास बात आपको यह हे बता दें कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तीन ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया है. गौरतलब है कि 1970 में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी द्वारा वित्तमंत्री का भी पदभार भी संभाला गया था और इस तरह 1970 में इंदिरा गांधी बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त वित्त मंत्री भी बनीं थई. वहीं, 49 साल बाद आज दूसरी महिला वित्त मंत्री के रूप में बजट निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही है.