आजकल बढ़ते जा आरहे अपराध के मामले सभी के लिए सनसनी बन चुके हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह हिमाचल के ऊना जिले में उपमंडल बंगाणा का है.

जहाँ के एक स्कूल की छात्रा को पेट दर्द होने पर स्कूल स्टाफ ने बंगाणा अस्पताल पहुंचाया और जांच के दौरान चिकित्सकों ने पाया कि उक्त छात्रा चार माह से गर्भवती है. इस मामले में नाबालिग लड़की ने यह आरोप लगाया कि ”उसका मामा ही उससे दुष्कर्म करता रहा है.”
वहीं इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार ”बंगाणा क्षेत्र के एक स्कूल की नाबालिग छात्रा की स्कूल में ही तबीयत खराब हो गई. इस पर छात्रा को बंगाणा के अस्पताल में लाया गया.” वहीं जांच के दौरान छात्रा के गर्भवती होने का पता चला और इस मामले में जब छात्रा से बात की गई तो छात्र ने बताया कि उसका मामा ही उससे गलत काम करता रहा है. इस बात को सुनकर माँ हैरान रह गई. इसी के साथ आगे छात्रा ने बताया कि ”वह कुछ माह पहले वह छुट्टियों में अपने ननिहाल हमीरपुर गई थी. मामी की तबीयत खराब होने पर उसके परिजनों ने उसे सहायता के लिए मामी के पास भेजा था. इसी दौरान रिश्ते में उसका मामा उसके साथ दुष्कर्म करता रहा व धमकाता रहा कि इस संबंध में किसी से बात की तो जान से मार दूंगा.”
अब इस मामले में पुलिस ने लड़की के इस ब्यान पर जांच शुरू कर दी है और इस मामले में खुद बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी कमल नैन ने इस बात की पुष्टि की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal