मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में शुक्रवार को दूषित पानी पीने से 60 लोग बीमार हो गए, आपको बता दें कि तत्काल ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी और कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के साथ प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कलेक्टर सुभाष कुमार से मिली जानकारी के अनुसार समस्या का मुख्य कारण पानी की टंकी से आने वाली पाइपलाइन में छेद था।
जिससे नाली का गंदा पानी पीने के पानी में मिल गया और चार गंभीर मरीजों को उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जबकि अन्य मरीजों को दवाइयां दी गई थी और पाइपलाइन की मरम्मत कर दी गई है। पानी का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों के घर पर पहुंची और उनका उपचार किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal