अलर्ट: सरकार ने गूगल क्रोम यूजर्स को दी हाई लेवल की चेतावनी

यदि आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ा अलर्ट है। इंडियन कंप्यूटर रिस्पांस टीम (CERT-IN) ने गूगल क्रोम के 119.0.6045.123 और इससे पहले वाले वर्जन को इस्तेमाल करने से मना किया है। CERT-In की यह चेतावनी विंडोज, मैकबुक और Linux यूजर्स के लिए है।

CERT-In की चेतावनी में कहा गया है कि गूगल क्रोम के इस वर्जन में एक बग है जिसकी मदद से हैकर्स आपके ब्राउजर को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं। इन जानकारियों के आधार पर आपको मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है। 

इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के सिस्टम की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा उनकी लोकेशन, ब्राउजर की हिस्ट्री, ब्राउजर में सेव पासवर्ड और बैंकिंग डिटेल (यदि सेव है तो) हासिल कर सकते हैं।

इस बग की मदद से हैकर्स क्रोम के जरिए यूजर्स को एक फर्जी वेबसाइट पर ले जा सकते हैं। इस बग से बचने का एक ही रास्ता है और वह यह है कि आप तुरंत अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com